
टोटो जनजाति पश्चिम बंगाल के टोटोपाड़ा में रहती है. करीब 1600 की आबादी वाली इस जनजाति की महिलाएं सरकारी आदेश के तहत परिवार नियोजन नहीं करा सकतीं. इसकी कई वजह हैं. इनके बारे में बात करने के लिए रीता टोटो से बेहतर शायद कोई नहीं हो सकतीं. वे इस जनजाति से स्नातक करने वाली पहली महिला हैं. उन्होंने हमसे टोटो जनजाति और इनसे जुड़ी समस्याओं, चुनौतियों और उम्मीदों पर बात कीं.