
इस बीमारी का नाम है स्टॉकहोम सिंड्रोम. मानव दिमाग से जुड़ी इस बीमारी को जानने और समझने से पहले जर्मनी के तानाशाह हिटलर की एक कहानी पढ़िए....
हिटलर एक बार संसद में एक मुर्गा लेकर आ गया और फिर सबके सामने उसके पंखों को एक-एक करके नोंच दिया. इस दौरान मुर्गा दर्द से बिलबिलाता रहा. लेकिन जर्मन तानाशाह खुद में ही मस्त रहा. फिर हिटलर ने बिना पंख वाले मुर्गे को जमीन पर पटक दिया. इसके बाद उसने अपनी जेब से अनाज के कुछ दाने निकाले और मुर्गे की ओर फेंक दिए. संसद में मौजूद सभी लोग इस घटना को आंखें फाड़कर देख रहे थे. लेकिन हिटलर इस काम में तल्लीन था. हिटलर आगे चलते हुए दाना फेंकता....मुर्गा उसके पीछे आता रहता. आखिरकार मुर्गा उसके पैरों में आ खड़ा हुआ.